काशीपुर। पुरानी रंजिश के चलते तीन लोगों ने ट्रक चालक व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। मारपीट में दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। पीड़ित व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने तथा जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। गदरपुर थाना क्षेत्र के खेमपुर सेठवाला निवासी गुरमीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह ट्रक चालक है। विगत 27 जुलाई को रात्रि करीब 10.30 बजे वह अपनी पत्नी विजुर के साथ रोडवेज बस अड्डे के पास ट्रक यूनियन पर घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। इस बीच तीन लोगों ने वहां आकर उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर तीनों आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए पति पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया। पीड़ित ने बताया कि तीनों आरोपी उसके जान पहचान के है तथा काफी समय से रंजिश रखते हैं। पीड़ित ने अपनी जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।