पिल्ले को बचाने के लिए 12 साल की बच्ची नौंवी मंजिल से गिरीःमौत

Spread the love


गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इमारत की नौंवी मंजिल से गिरकर एक 12 साल की बच्ची की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि बच्ची बालकनी में फंसे एक पिल्ले को बचाने की कोशिश कर रही थी जिसके चलते वह नौंवी मंजिल से नीचे गिर गई। सातवीं क्लास में पढ़ने वाली बच्ची का नाम ज्योत्सना है। घटना के समय वह अपने कुत्ते के साथ घर के अंदर खेल रही थी। अचानक बच्ची का पालतू पिल्ला बालकनी में लगे जाल में फंस गया जिसे बचाने के लिए बच्ची बालकनी में आई थी। बच्ची ने पिल्ले को जाल से निकालने की कोशिश कर रही थी तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह पिल्ले समेत नौंवी मंजिल से नीचे गिर गई। पुलिस ने कहा कि घटना दिल्ली के पास गाजियाबाद में गौर होम्स हाउसिंग सोसाइटी में दोपहर के करीब हुई। लड़की की मां घटना के समय घर पर ही थी और जब उन्होंने बच्ची के गिरने की आवाज सुनी तो वह अचानक बेटी को देखने के लिए दौड़ पड़ी।  महिला ने अपनी बेटी को फर्श पर खून से लथपथ पाया और तुरंत उसे पास के अस्पताल ले गई जहां उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त लड़की के पिता घर पर नहीं थे। परिवार के पालतू जानवर की भी गिरने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello