ग्वालियर। पिता से विवाद के बाद एक युवक ने बुधवार को खुद को गोली मार ली। थाटीपुर थाना क्षेत्र के यमुना नगर निवासी डेयरी कारोबारी भानु गुर्जर (25) की पिता भारत सिंह से पटरी नहीं बैठ रही थी। इसके कारण वह किसी दूसरे की दुकान पर काम करने लगे थे। इस बात पर भानु, उसकी माँ व बहन पिता से खफा थे। बुधवार सुबह इसी बात को लेकर पिता पुत्र में बहस हुई जिसके बाद गुस्से में भानु ने घर में रखी बंदूक से ख्ुाद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई।