दौसा। दौसा रेलवे स्टेशन पर एक छात्र अपने घर से गांधीनगर के लिए रवाना होने के दौरान अमृतसर एक्सप्रेस में सवार हो रहा था। इसी समय उसका बैलेंस बिगड़ा और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में नीचे गिर गया। वहीं छात्र अंश आनंद को छोड़ने आए उसके पिता भूपेंद्र आनंद रोने पुकारने लगे। जैसे ही आरपीएफ के कॉन्स्टेबल सुभाष चंद्र को ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में युवक दिखाई दिया उन्होंने सूझबूझ का परिचय दिया और ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों को आवाज लगाकर चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाई।
कुछ देर बाद जब ट्रेन रुकी तो अंश आनंद को बाहर निकाला गया। इस दौरान अंश आनंद पूरी तरह सुरक्षित था और उसके एक खरोच तक नहीं आई थी। केवल अंश का एक जूता इस घटनाक्रम में खुल गया था। बाकी अंश के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई। अंश के प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में से होकर गिरने के 25 सेकेंड बाद ट्रेन रुकी और उसके बाद अंश को बाहर निकाला गया।