नई दिल्ली । दिल्ली की सीआर पार्क थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता के भाई सहित 5 लोगों की हत्या के मामले में आरोपी कुख्यत शार्प शूटर पवन उर्फ काला गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि पवन उर्फ काला यूपी में सपा नेता के भाई दिनेश भाटी के सनसनीखेज मर्डर का आरोपी है। वह अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए अब तक 5 मर्डर कर चुका है। हाल में यूपी के लोनी इलाके में दो प्रधानों के हत्याकांड में भी इसके शामिल होने की बात कही जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इसके अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।