नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर इलाके में कथित तौर पर रात में सोते वक्त अपने मौसेरे भाई के सिर में गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। 40 वर्षीय सुनील कुमार की रविवार देर रात उसके मौसेरे भाई आकाश और उसके साथी विशाल ने सिर में
गोली मारकर हत्या कर दी थी। आकाश मृतक सुनील की मौसी का बेटा है, जबकि विशाल उसके मामा का बेटा है। पता चला है कि आरोपी मृतक के परिवार को अपने पिता की मौत का जिम्मेदार मानता था। आरोपी के पिता की मौत 15 साल पहले सुनील के मकान की छत से गिरकर हो गई थी। साइबर कैफे चलाने वाला सुनील अपने परिवार के साथ गाजीपुर के घड़ौली एक्सटेंशन स्थित राजबीर कॉलोनी में रहता था। उसके परिवार में पत्नी, 17 साल की बेटी, 16 साल का बेटा, मां और
भाई सुधीर हैं। सुनील के भाई सुधीर ने बताया कि रविवार रात करीब 1.30 बजे घर के सभी सदस्य सो रहे थे, तभी उसकी मौसी का बेटा आकाश और मामा का बेटा विशाल घर आए। अचानक आकाश ने सो रहे सुनील के सिर में गोली मार दी।
परिजन कुछ समझ पाते, तब तक दोनों फरार हो गए। सुनील को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी आकाश ने रात एक बजे अपनी मां को फोन किया था। इस दौरान उसने मां से कहा था कि वह अपने पिता की मौत का बदला लेने जा रहा है। आकाश की मां उसकी बात नहीं समझ पाई थी। इसके कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि उनके बेटे ने सुनील की गोली मारकर हत्या कर दी है।