
काशीपुर। पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने भारी वर्षा के कारण नदियों में बाढ़ की स्थिति होने पर 132 केवी काशीपुर, बाजपुर पारेषण लाईन के टावर क्रमांक 19-बी के साथ-साथ 400 केवी काशीपुर-मुरादाबाद-नहटौर डबल सर्किट पारेषण लाईन के टावर क्रमांक 67;।़25द्ध के लिए किये जा रहे सुरक्षात्मक कार्यो का स्थलीय औचक निरीक्षण किया एवं कुमांयू क्षेत्र के पिटकुल के समस्त अधिकारियों को टावर की सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, ताकि क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण किसी भी अप्रिय घटना से टावरों को बचाया जा सके और निर्वाध विद्युत आपूर्ति बनी रहे। उन्होंने कहा कि अत्याधिक वर्षा के कारण क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने हेतु सभी अधिकरियों एवं कर्मचारियांे को मुख्यालय में उपास्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रबन्ध निदेशक श्री ध्यानी के साथ ही अरूण सबरवाल कम्पनी सचिव, एचएस हयांकी मुख्य अभियन्ता कुमांयू जोन, एके जुयाल महा प्रबन्धक, एएम बिष्ट अघीक्षण अभियन्ता, पीके भास्कर अघीक्षण अभियन्ता, डीपी सिंह अधीक्षण अभियन्ता, राकेश बिज्लवान अधिशासी अभियन्ता, आसिम बेग अधिशासी अभियन्ता आदि उपास्थित रहे।