काशीपुर। प्रतापपुर चौकी क्षेत्र में देर शाम पिकअप की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक
मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार मालधन डपफौट, रामनगर जनपद नैनीताल निवासी सुनील प्रसाद ;32र्द्ध पुत्र बहादुर राम
मजदूरी किया करता है। बताते हैं कि बीती देर शाम वह अपने 30 वर्षीय दोस्त मनोज पुत्र गोपाल राम के साथ स्कूटी से प्रतापपुर बाजार से होते हुए घर की ओर जा रहा था इसी दौरान पिकअप संख्या यूपीसीएन/0890 के अज्ञात चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि स्कूटी पर बैठा उसका
दोस्त गंभीर रूप से घायल हुआ। दृर्घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस दौरान आरोपी चालक को स्थानीय
लोगों ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक के एक पुत्र और एक पुत्री है।