0- महिला की मौत, बच्ची को बचाया गया
ललितपुर । उत्तरप्रदेश के ललितपुर में पड़ौसी युवक
द्वारा बुरी नीयत से पकड़े जाने के मामले में कार्यवाही न होने पर महिला ने अपनी पांच वर्षीय बच्ची के साथ कुंए में छलांग लगा दी। इस घटना में जहां महिला की मौत हो गयी, तो वहीं पांच वर्ष की बच्ची की चीख-पुकार सुनकर वहां काम कर रहे दो लोगों द्वारा उसे बचा लिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि थाना बार के ग्राम सेमरा डांग निवासी शशि बरार अपनी 5 साल की बेटी के साथ गुरुवार को दोपहर गांव के पास में स्थित खेतों में चारा काटने के लिए गई हुई थी। तभी खेत में स्थित कुएं के पास दोपहर 2 बजे के दरम्यान शशि ने अपनी 5 साल की बेटी
मोनिका को पहले कुए में फेंक दिया और उसके बाद खुद कुंए में कूद गई। जिसके चलते मां की मौत हो गई। वहीं बेटी मोनिका ने कुंए में डाले पाइप को पकड़ लिया और वह चिल्लाई। मोनिका की आवाज सुनकर पास के खेत में काम कर रहे राकेश नायक ने अपने साथी की मदद से बच्ची को कुंए से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति मुकेश ने बताया कि वह दो दिन से बाहर
गया हुआ था। गुरुवार की सुबह उसकी पत्नी ने फोन पर सूचना दी कि उसे पड़ौसी युवक द्वारा बुरी नियत से पकड़ लिया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।