पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार परीक्षा जांच शिविर सम्पन्न

काशीपुर। उदयराज हिन्दू इंटर कालेज में आयोजित पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार परीक्षा जांच शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रांतों की भेषभूषा धारण कर लोकनृत्य लोककलाओं के साथ साथ उनकी संस्कृति की शानदार प्रस्तुति दी।
शिविर के दौरान स्काउट-गाइडस द्वारा ध्वज शिष्टाचार, मानचित्र रुपरेखा, गांठें बंधन, नियम प्रतिज्ञा के साथ साथ बनाए गए तम्बू तथा पुलों का निर्माण समेत फूड प्लाजा अतिथियों के आकर्षक केंद्र बने। शिविर समापन के दौरान मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार साहू ने स्काउट-गाइडस के पांच दिवसीय गतिविधियों की सराहना करते हुए उन्हें समाजसेवा भाव से अपने कर्तव्यों की ओर उन्मुख रहने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सुरेश गोयल, प्रवक्ता कौशलेश कुमार गुप्ता को भारत स्काउट गाइडस की ओर से प्रादेशिक संगठन आयुक्त बिरेंद्र सिंह बिष्ट एवं जिला कमेटी सदस्यों ने प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उधर एलओई सुशीला जोशी ने बताया कि शिविर में परीक्षा जांच के उपरांत चयनित स्काउट-गाइड राज्य पुरस्कार के लिए भेजे जाएंगे। इस दौरान ए.एल.टी.तेजपाल सिंह गंगवार, जिला सचिव इव्नेहसन, समाज सेवी जीके अग्रवाल, मेजर मुनीषकांत शर्मा, जिला संगठन आयुक्त राजू गौतम, मनोज कुमार शर्मा, सुरेंद्र सिंह, दीपक शर्मा, अमित वर्मा, भूधर सिंह, इंदिरा पांडेय, मधुबाला गुप्ता, निर्मला विनवाल, रमा प्रसाद, रंजना चौहान, एकता अग्रवाल समेत अतिथि मौजूद थे।