पांच ग्रहों का संयोग रहेगा खरीदारी के लिए अति शुभ

Spread the love



-अक्षय तृतीया पर बन रहा विशेष योग
– इस दिन तीन ग्रह उच्च और दो ग्रह स्वराशि में रहेंगे।
– अबूझ मुहूर्त में मंगल के रोहिणी नक्षत्र के शोभान योग में गूंजेगी शहनाइयां।
भोपाल । इस साल यानि 2022 में हिंदू कैलेंडर के वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को आने वाली अक्षय तृतीया अति विशेष मानी जा रही है। माना जा रहा है कि इस बार ऐसे योग का निर्माण हो रहा है कि यदि आपका कोई शुभ कार्य शुभ संयोग के इंतजार में अभी तक रुका हुआ था, तो इस बार अक्षय तृतीया पर आप उसे पूर्ण कर सकते हैं।
दरअसल इस बार अक्षय तृतीया 3 मई को है। इस दिन अबूझ मुहूर्त रहेगा जिसमें इस दिन विवाह समेत कोई भी शुभ कार्य बिना पंचाग देखें किया जा सकता है। इस बार अक्षय तृतीया पर ग्रहों का ऐसा संयोग बना है जो इस दिन को और शुभ और प्रभावशाली बना रहा है। इस अक्षय तृतीया पर 3 ग्रह उच्च के तथा दो ग्रह स्वराशि में रहेंगे। जो सुख, धन, वैभव, और समृद्धि के लिए काफी शुभ होंगे। इस संबंध में पंडित सुनील शर्मा का कहना है कि इस बार अक्षय तृतीया मंगलवार,3 मई के दिन रोहिणी नक्षत्र, शोभान योग, तैतिली करण तथा वृषभ राशि के चंद्रमा की साक्षी में आ रही है। मंगलवार के दिन रोहिणी नक्षत्र होने से यहां मंगल रोहिणी योग का निर्माण होगा। वहीं शोभानयोग की साक्षी इस दिन को शुभता प्रधान करेगी। इस बार अक्षय तृतीया पर प्रमुख ग्रह श्रेष्ठ स्थिति में रहेंगे। शुभ ग्रहों के संयोग में अक्षय तृतीया जैसी संपूर्ण तिथि पर हर प्रकार के शुभ मांगलिक कार्य करना श्रेष्ठ होगा। जानकारों के अनुसार तिथि, योग, नक्षत्र, तथा ग्रहों की श्रेष्ठ स्थिति में दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। वहीं इस दिन जल से परिपूर्ण कलश पर फल रख कर दान करने से भी अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
अक्षय तृतीया का महत्व
 पौराणिक कथा के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्म हुआ था। मान्यता है कि इस दिन भागीरथ की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर मां गंगा स्वर्ग से धरती पर अवतरित हुई थी। शास्त्रों के अनुसार आज ही के दिन भगवान कृष्ण और सुदामा का मिलन हुआ था। अक्षय तृतीया के दिन ही महर्षि वेदव्यास ने महाभारत लिखना शुरू किया था।
अक्षय तृतीया पर करें यह शुभ काम
अक्षय तृतीया को शादी, गृह प्रवेश,कपड़े, जेवर की खरीदारी और घर, जमीन, गाड़ी की खरीदारी से जुड़े काम किए जा सकते हैं। इस दिन नया कपड़ा, जेवर पहनना और नई संस्था का काम करना शुभ होता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन तर्पण और पिंडदान किसी भी तरह का दान अक्षय फल देता है। इस दिन किया गया गंगा स्नान सभी पापों को नष्ट करता है। इसके साथ ही जप,तप,हवन पूजा, दान का फल कई गुना बढ़ जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello