नई दिल्ली । दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-24 में एक युवक ने अपनी मां की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस को उसके पास से 77 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। बुध विहार थाने में एक घर से दुर्गंध आने के संबंध में रात करीब 8 बजे पीसीआर कॉल आई थी। मौके पर पहुंची पुलिस को 25 वर्षीय युवक का शव और एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला। पुलिस ने बताया कि घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें युवक ने लिखा है कि उसने अपनी मां की हत्या की है। इसके बाद उसने अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने अपराध स्थल की फॉरेंसिक जांच के लिए क्राइम टीम और एफएसएल को मौके पर बुलाया। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। माना जा रहा है कि युवक ने दो-तीन दिन पहले मां की हत्या की है। पुलिस ने कहा कि मां की कथित तौर पर दो-तीन दिन पहले हत्या कर दी गई थी और उसका शव बाथरूम में पड़ा हुआ मिला। बाद में बेटे ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि पड़ोसियों ने रात करीब आठ बजे पीसीआर कॉल की। उन्होंने बताया कि घर से दुर्गंध आ रही है। डीसीपी (रोहिणी) प्रणव तायल ने कहा, श्जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे और मेन गेट को अंदर से बंद पाया। कर्मचारी बालकनी से घर के अंदर घुसे और वहां खून से लथपथ व्यक्ति को देखा। बाथरूम में महिला की लाश मिली जो काफी गल चुकी थी। डीसीपी ने आगे कहा, श्हमें मौके पर (मृतक) द्वारा लिखा गया लगभग 77 पन्नो का एक सुसाइड नोट भी मिला। नोट में (उसने) स्वीकार किया कि उसने गुरुवार को अपनी मां की हत्या कर दी। बाद में खुद की भी जान ले ली। हमने मौके पर क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लैब की टीमें भेजीं हैं। मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।श् पुलिस सूत्रों का कहना है कि मृतक ने नोट में उल्लेख किया है कि वह कुछ समय से डिप्रेशन में था और अपना जीवन खत्म करना चाहता था क्योंकि वह बेरोजगार था। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया है। परिवार के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए परिजनों से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।