
काशीपुर। दिल्ली से जिम कॉर्बेट जा रही पर्यटकों से भरी बस यहां महाराणा प्रताप चौक पर प्लाईओवर से उतरते समय डिवाइडर पर चढ़ जाने से अफरातफरी मच गई। चालक ने बताया कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर से बचने के प्रयास में बस डिवाइडर पर जा चढ़ी। आज तड़के हुई इस घटना के वक्त बस में 45 लोग सवार थे, जो कि दिल्ली के पीतमपुरा से जिम कॉर्बेट घूमने आ रहे थे। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और एक बड़ी घटना होने से टल गयी।