Aaj Ki Kiran

पत्नी के चेहरे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने वाले फरार इनामी पति को पुलिस गुना से किया गिरफ्तार

Spread the love

 

भोपाल। पुराने शहर के कोतवाली थाना इलाके मे बीती जुलाई माह मे सरोराह पत्नी के चेहरे पर पेट्रोल फैंककर आग लगाने वाले आरोपी पति को पुलिस गुना से गिरफ्तार कर है। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम था। घटना मे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोहेफिजा इलाके के साजिदा नगर में रहने वाली मुस्कान खान (22) की शादी साल 2019 को अलीगंज छबड़ा, राजस्थान निवासी रईस खान से हुई थी। शादी के एक साल बाद ही पति उसे दहेज की मांग को लेकर मानसिक ओर शारीरिक रुप से परेशान कर प्रताडिंत करने लगा था। उसकी प्रताडना से तंग आकर बीते कई महीनो से मुस्कान मायके में आकर रहने लगी थी। इसके बाद रईस ससुराल जाकर पत्नी और उसके परिवार वालो से से गाली गलौज करने लगा। उसकी हरकतो से फिर परेशान मुस्कान मार्च के महीने मे साजिदा नगर मे रहने वाली अपनी बहन सना के पास आकर रहने लगी। ओर अपना गुजारा करने के लिए मुस्कान ने कोतवाली इलाके मे रहने वाले एक बुजुर्ग दंपती के घर पर घरेलू काम करने लगी। इस बीच पीडीता की बहन सना ओर उसके पति ने रईस से मुस्कान को तलाक देने की बात कही। रईस ने कहा कि वो भोपाल आकर इस बारे मे बात करेगा। इसके बाद रईस बिना बताये पांच जुलाई 2022 को भोपाल आ गया। दोपहर के समय मुस्कान कोतवाली इलाके मे अपने काम पर गई थी। करीब तीन बजे रईस ने से फोन कर कहा कि तलाक के कागजात ऑनलाइन भेज दिये है। वो एमपी आनलाइन से कागज का प्रिंट निकालकर उस पर साइन कर दे। उससे बातचीत के बाद मुस्कान वृद्ध दंपती के घर से निकलकर मारवाड़ी रोड पहुंची। उसने बीच सड़क मे रास्ते पर पति को खड़ा देखा। इससे पहले वो कुछ समझ पाती, रईस ने उसका हाथ पकड़कर घसीटने लगा। ओर पैंट की जेब से पैट्रौल से भरी शीशी निकाल कर उसके चेहरे पर उड़ेल दिया। इसके बाद लाइटर से आग लगा दी ओर भाग गया।  आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाकर मुस्कान को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। पीड़िता ने अपने पति रईस खान के खिलाफ हत्या का प्रयास का प्रकरण दर्ज कराया था। आरोपी की धरपकड़ के लिये पुलिस टीमें कई बार आरोपी की तलाश में बारा जिला राजस्थान, जयपुर व गुना गई लेकिन उसका सुराग नहीं मिल सका था। बीती 29 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी रईस खान को गुना बस स्टैंड स्थित कस्तूरी ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *