Aaj Ki Kiran

पति समेत दूध में बच्चों को जहर पिलाने वाली पत्नी गिरफ्तार

Spread the love

धार। बदनावर ब्लाक के ग्राम कोद में स्थित चामुंडा खेड़ी में पति के दूसरी महिला से बात करने की शंका में हुए झगड़े के बाद बच्चों को दूध में जहरीला पदार्थ मिलाकर हत्या करने वाली माँ को पुलिस ने देवास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला घटना के बाद अस्पताल में भर्ती थी, यहां से वह फरार हो गई थी। पूछताछ में उसने बच्चों की हत्या करने की बात कबूल की और दूध में सल्फास मिलाकर पिलाने की बात बताई है। दरअसल 30 जून को 35 वर्षीय ममता पति संतोष ने सुबह अपने घर पर 9 वर्षीय बेटी साक्षी, 7 वर्षीय बेटी प्राची व 3 वर्षीय बेटा कुणाल को जहरीला पदार्थ पिला दिया था। बाद में महिला ने स्वयं भी दूध पीकर आत्महत्या की कोशिश की थी। कुछ देर बाद ममता की सास घर में आ गई तो उसने बच्चों व बहू को जमीन पर पड़ा पाया। शोर मचाने पर पड़ोसी घर पहुंचे और सभी को बदनावर अस्पताल भेजा गया, जहां से चारों को रतलाम रेफर किया गया। यहां उपचार के दौरान प्राची की मौत हो गई। इसके बाद डॉक्टरों ने दो बच्चों को इंदौर रेफर किया, किंतु रास्ते में ही तीन साल के कुणाल की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची का इलाज इंदोर में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *