काशीपुर। खालिक कालौनी निवासी मीना पुत्र शौकत अली ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उसका निकाह करीब 7 वर्ष पूर्व ग्राम रजपुरारानी चापट काशीपुर निवासी महमूद पुत्र खुर्शीद के साथ हुआ था। कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहा। उसके बाद ससुरालीगण कम दहेज का ताना देने लगे और उसका उत्पीड़न करने लगे। इस बीच उसनेे एक पुत्र को जन्म दिया। परन्तु ससुरालियों का रवैय्या नहीं बदला और सात माह पूर्व उसे घर से निकाल दिया गया। वह किराये के मकान मंे रह रही है। बीती 10 अगस्त की सायं उसकी सास हसीना, ससुर खुर्शीद, देवर महबूब जफर जबरन उसके घर आये मारपीट और गालीगलौच करते हुए जबरदस्ती उसके 6 वर्षीय पुत्र को छीन ले गये। उसने बताया कि पति व ससुरालियों ने उससे दहेज के रूप में बाइक की डिमांड की है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।