बेंगलुरु । बेंगलुरू से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बेंगलुरु में एक शख्स ने बेरहमी की सारी हदें पार कर दी और अपनी पत्नी और 13 साल की बेटी पर उबलता तेल डाल दिया। जब अपनी मां को बचाने के लिए 13 वर्षीय बेटी बीच में आई तो उस व्यक्ति ने उस पर भी गर्म तेल डाल दिया।
मां और बेटी की चीख-पुकार ने पड़ोसियों को खींच लिया, घर के बाहर पड़ोसी इकठ्ठा हो गये जिसके बाद आदमी घर से भाग गया। पड़ोसियों के समय पर पहुंचने से मां और बच्ची की जान बच गई। पुलिस ने बताया कि 31 जनवरी की तड़के दक्षिणपूर्व बेंगलुरु के अदुगोडी के पास एलआर नगर में थॉमस ने अपनी पत्नी से कहा वह रसोई में पानी गर्म करने जा रहा है। पानी के बजाय, उसने एक पैन में खाना पकाने का तेल डाला और उसे गर्म कर लिया। इसके बाद उसमे महिला को पकड़ा और उसके सिर पर तेजी से बार किया। झटके से वह तुरंत बेहोश हो गई। फिर वह रसोई में गया, उबलते तेल को बाहर निकाला और उसके शरीर के अंगों पर डाल दिया। आदमी का अपनी पत्नी की हत्या करने का इरादा था। उस समय तक, दंपति की बेटी नींद से जाग चुकी थी, उसने देखा कि उसके पिता उसकी मां के साथ अत्याचार कर रहे हैं तो वह उसे बचाने के लिए दौड़ी। थॉमस ने किशोरी के ऊपर भी तेल डालकर धमकाया की वह वहां से भाग जाए नहीं तो वह उसे भी मार देगा। वह भागने की फिराक में था लेकिन इसी बीच पहुंचे गार्ड ने उसे पकड़ लिया।