नोएडा में बरामद हो रहे लाखों रुपये, 10 दिन में ही मिले 1.70 करोड़

Spread the love


-चेकिंग में एक बार में 50 से 100 पेटी तक शराब भी बरामद की जा रही है
नोएडा। यूपी विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है। प्रचार के लिए वीआईपी और वीवीआईपी मूवमेंट हो रही है। जगह-जगह वाहनों की चेकिंग चल रही है। चेकिंग के दौरान ही बड़ी मात्रा में अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब  और नकदी भी बरामद हो रही है। यूपी में अभी तक एक बार में सबसे बड़ी सबसे संख्या में नोएडा में एक कार से नोट बरामद हुए थे। लेकिन इसके बाद भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यह सिलसिला रुका नहीं। बीते शनिवार को फिर से करीब 24 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। चेकिंग के दौरान ही एक बार में 50 से 100 पेटी तक शराब भी बरामद की जा रही है।
  19 जनवरी को नोएडा में चेकिंग के दौरान 99 लाख रुपये से ज्यादा की रकम बरामद की गई थी। चुनावों के दौरान इस बरामदगी को एक बड़ा आंकड़ा माना जा रहा था। रकम एक कार में ले जाई जा रही थी। चेकिंग के दौरान कार में जो लोग मौजूद थे उन्होंने यह रकम दिल्ली के एक कारोबारी की बताई थी। लेकिन वो कपड़ा कारोबारी इसे अपनी मानने से इंकार कर रहा है। वहीं नोएडा में जिस हार्डवेयर कारोबारी के यहां यह रकम पहुंचाने का दावा किया जा रहा था उसने भी इस रकम से अपना कोई संबंध होने से इंकार कर दिया है। यहां तक की जिस फॉर्च्यूनर कार में रकम जा रही थी वो एक महिला के नाम पर दर्ज थी। लेकिन जब महिला से संपर्क किया तो उसने कार भी अपनी होने से इंकार कर दिया था। बाद में नोएडा पुलिस ने रकम और कार को बेनामी संपत्ति अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाने में जमा करा दिया था। शनिवार की रात नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार को जब रोका गया तो उसमे से 20 लाख रुपये की नकदी मिली। जिसके संबंध में कार सवार कोई कागज नहीं दिखा सका और रकम को सीज कर दिया गया। इसी रात स्कॉर्पियो कार से तीन लाख और एक अन्य से 88 हजार रुपये की रकम बरामद की गई है। इसी तरह नोएडा-ग्रेटर नोएडा पुलिस खुद और इनकम टैक्स की टीम के साथ मिलकर 19 जनवरी से लेकर अब तक करीब 1.70 करोड़ रुपये की रकम बरामद कर चुकी है। वहीं पुलिस ने बड़ी मात्रा में चेकिंग के दौरान शराब भी बरामद की है। 30 जनवरी को ही बिसरख में पुलिस ने दो वाहनों से 110 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की है। 4 दिन पहले ही सदरपुर मोड़ पर चेकिंग के दौरान 70 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी। जानकारों की मानें तो आचार संहिता लगने के बाद अभी तक लाखों रुपये की उस शराब को बरामद किया है जो चुनाव में खपाने के लिए ले जाई जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello