नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के सम्मुख पूर्व कनिष्ठ उप प्रमुख जगजीत सिंह ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
काशीपुर। ढकिया गुलाबो अंतर्गत छीना फार्म में आयोजित कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के सम्मुख पूर्व कनिष्ठ उप प्रमुख जगजीत सिंह ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस मेयर और पार्षद प्रत्याशियों को जिताने की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया। इस दौरान श्री आर्य एवं कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल आदि ने सभी का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। यहां राजू छीना, मंगल सिंह, सुखविंदर सिंह, चंद्रपाल, संजय कुमार, राजेश कुमार, राजू, सतवीर सिंह, रमेश चंद्र, मुन्नू, दीपू, मिथलेश, दीप सिंह, गुरपाल सिंह, विमला रानी, प्रदीप पंत ल राजू सिंह आदि थे।