नीतू शर्मा व आदित्य चौहान ने जीती वेट लॉस प्रतियोगिता

काशीपुर। फिटनेस क्लब ’तबाता वर्कआउट क्लब’ द्वारा काशीपुर की जनता को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए दिसम्बर माह में एक माह की वेट लॉस प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें क्लब की महिला व पुरूष सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चली इस प्रतियोगिता के महिला वर्ग में काशीपुर आवास विकास निवासी श्रीमती नीतू शर्मा ने 1 माह में सात किलो वजन कम कर प्रथम स्थान, जबकि पुरूष वर्ग में मानपुर निवासी आदित्य चौहान ने 4 किलो वजन कम कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्लब के संचालक हिमांशु सिंह व उनके सहयोगी करन सिंह और शिवानी पांडेय ने विजेताओं को पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया। हिमांशु सिंह ने सभी प्रतिभागियों को सराहा साथ ही काशीपुर की जनता से खुद को फिट रखकर एक स्वस्थ्य दिनचर्या अपनाने की अपील की। प्रतियोगिता में श्रीमती सुनीता विरमानी ने 1 माह में 5 किलो, सोनी शर्मा ने 4 किलो, श्रीमती श्वेता चौहान ने 3 किलो, श्रीमती अनीता ने 3 किलो, श्रीमती आशा ने 3 किलो, कुलदीप श्रीवास्तव ने 3 किलो व अन्य सदस्यों ने भी वजन कम किया।