Aaj Ki Kiran

नाबालिग से जिस्मफरोशी कराने के मामले में दो गिरफ्तार

Spread the love



काशीपुर। नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने और प्रताड़ित व मारपीट कर जबरन जिस्मफरोशी कराने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शेष की तलाश जारी है।
विगत 2 मई को राज कौर पत्नी रूपेन्द्र सिंह निवासी आवास विकास काशीपुर द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गयी कि 1 मई को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्षा सायरा बानो ने पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र को सूचना दी कि एक महिला संदिग्ध अवस्था में मिली जो कि गर्भवती है। पूछताछ करने पर उक्त महिला ने अवगत कराया कि शकील, सलीम, विजय ड्राइवर उसे काम दिलाने के बहाने बहला फुसलाकर लाये और गुड़िया पत्नी रेहान, फरीदा उर्फ पूजा तथा नवीन निवासी गड्ढा कालोनी, काशीपुर के यहां बेच दिया। उसके बाद यह लोग उसे बुरी तरह से प्रताड़ित कर जबरन जिस्मफरोशी का धन्धा कराने लगे। विरोध करने पर रवि तथा उसकी पत्नी ज्योति निवासी होटल क्रिस्टल चण्डीगढ़ को सौंप दिया गया, जिनके द्वारा नशे का इंजेक्शन देकर जिस्मफरोशी का धंधा कराया गया है। राज कौर की तहरीरी सूचना पर धारा 363/366ए/376 372/373/323/506 आईपीसी तथा 5/6 पॉक्सो अधिनियम और 5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देश पर नाबलिग को जिस्मफरोशी के धंधे में खरीदकर बेचकर लाने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये तत्काल पुलिस टीम का गठन कर अभियोग का खुलासा करने के कम में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीम के द्वारा अभियुक्तों के ठिकानों पर दविश दी गयी। बुधवार दोपहर एसपी काशीपुर अभय सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मुकदमे की विवेचक निरीक्षक श्रीमति प्रतिमा भट्ट प्रभारी महिला हैल्प लाईन काशीपुर के द्वारा पुलिस टीम के साथ नामजद अभियुक्त अरकान अहमद उर्फ रेहान व गुड़िया उर्फ रुखसाना के घर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम को लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *