गदरपुर । नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर घुमाने के बहाने हरिद्वार के एक गांव में स्थित एक घर में ले जाकर शादी के नाम पर बेचने के आरोप में पुलिस द्वारा एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है,वही पीड़ित नाबालिक को उसकी बड़ी बहन द्वारा कड़ी मशक्कत करके आरोपियों के कब्जे से मुक्त कराते हुए थाने में पेश किया गया! प्राप्त जानकारी के अनुसार सकैनिया पुलिस चैकी क्षेत्र की एक गांव की एक नाबालिग लड़की को गदरपुर की सकैनिया रोड स्थित एक किराए पर रहने वाली महिला द्वारा बहला-फुसलाकर हरिद्वार ले जाया गया जहां आरोप है कि उसे 70000 में बेचा गया है जब नाबालिक द्वारा विरोध किया गया तो आरोपियों द्वारा उसे शादी के लिए खरीदे जाने की बात कही गई नाबालिग लड़की ने अपनी बहन के फोन पर उक्त घटना की सूचना दी जिस पर उसकी बड़ी बहन ने हरिद्वार के पास स्थित गांव जाकर अपनी नाबालिक बहन को आरोपियों के कब्जे से कड़ी मशक्कत करते हुए मुक्त कराया वहीं आरोपियों ने कहा कि उसे शादी के लिए बिचैलिए के माध्यम से लाया गया है जिसकी कोर्ट में शादी की जाएगी आरोपियों ने उसे बालिग बताते हुए शादी किए जाने की बात कही 3 दिन लगातार नाबालिग लड़की बिना कुछ खाए पिए वहां रही तो उसको अपनी बहन का नंबर जो था जिस पर फोन करके उसने घटना से अवगत कराते हुए उसे छुड़ाने की गुहार लगाई नाबालिक की बड़ी बहन तत्काल जाने के लिए तैयार हुई और आरोपितों के गांव में जाकर अपनी बहन को छुड़वाया इस दौरान आरोपियों ने उनकी वीडियो भी बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जोकि पीड़ित लड़की एवं उसकी बहन द्वारा उसे नाबालिक बता कर हाथ जोड़ते हुए छोड़े जाने की गुहार लगाए जाने से संबंधित है जिसे पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है वही पीड़िता ने बताया कि 3 दिन लगातार वह आरोपियों के कब्जे में रही उस से दुव्र्यवहार तो नहीं किया गया परंतु उनका खाना खाने से उसने इंकार कर दिया और 3 दिन लगातार केवल पानी के सहारे वह रही वहीं पुलिस द्वारा आरोपित बताई जा रही महिला को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उक्त लड़की को बालिग बताते हुए शादी के लिए बिचैलिए द्वारा जो कि एक नजदीकी ग्राम में रहता है हरिद्वार के पास स्थित एक गांव के लोगों से शादी के लिए तय किया गया था वहीं उक्त मामले में कई झोल होने के साथ पुलिस मामले की जांच कर रही है आधार कार्ड में भी नाबालिग युवती मात्र 16 वर्ष की बताई जा रही है उसकी मां मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करती है जबकि उसके पिता का कुछ वर्ष पूर्व एक दुर्घटना में निधन हो चुका है थाना अध्यक्ष विजेंद्र शाह ने बताया कि उक्त मामले में सभी पहलुओं की जांच करने के उपरांत ही कोई निर्णय या कार्रवाई की जाएगी!