नानकमत्ता में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न स्थानों पर किया योग

रुद्रपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न स्थानों पर योग किया गया। इसका शुभारंभ पूर्व विधायक डा. प्रेम सिंह राणा ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक प्रभावी प्राकृतिक उपचार है, जो व्यक्ति के आंतरिक और बाहरी शरीर को स्वस्थ रखता है। साथ ही मानसिक समस्याओं से भी दूर रखता है। इस दौरान पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष तरनजीत सिंह रानू, विकास गुलाटी, नारायण राणा, जगजीत सिंह, दीपचंद राणा, सुमित जोशी, उमेश अग्रवाल, अरविंद कनौजिया रहे।