नशे के कारोबार के खिलाफ युवाओं और महिलाओं का गुस्सा फूटा

Spread the love


 
शक्तिफार्म। क्षेत्र में फलते फूलते नशे के कारोबार के खिलाफ युवाओं और महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। विभिन्न गांव से एकत्र लोगों ने नगर में जुलूस निकालकर सुभाष चैक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चैकी पहुंचकर सीओ वीर सिंह को ज्ञापन सौंपकर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न गांव से आए युवा और महिलाएं राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में एकत्र हुए। यहां से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए सुभाष चैक पहुंचे। वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा तेजी से स्मैक के नशे की गिरफ्त में आने से उनका भविष्य दांव पर लगा है। पुलिस बीच-बीच में नशा करने वाले युवाओं को पकड़कर खानापूर्ति करती है लेकिन तस्करी करने वाले पुलिस की पकड़ से दूर होने के कारण स्मैक का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। कहा कि नशे का कारोबार समूल नष्ट होने तक संघर्ष जारी रहेगा। वक्ताओं ने पुलिस चैकी में पर्याप्त पुलिस कर्मियों सहित महिला पुलिस कर्मी तैनात करने की मांग की। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चैकी पहुंच सीओ वीर सिंह, तहसीलदार परमेश्वरी लाल और कोतवाल प्रकाश सिंह दानू को ज्ञापन सौंपा। वहां किसान नेता नवतेज पाल सिंह, आप नेता अजय जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मालती विश्वास, निर्भय पाल, उत्तम आचार्य, रमेश राय, किशोर राय, मुकेश रावत आदि थे।
एसएसपी के निर्देशन में नशा तस्करों के खिलाफ अलग से विंग तैयार की गई है। पुलिस तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने में जुटी है। नशे की रोकथाम के लिए लोगों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है।-वीर सिंह, सीओ सितारगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello