नवनियुक्त एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने जसपुर का चार्ज संभाल कहा, जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता होगी

Spread the love

जसपुर। नवनियुक्त एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने आज जसपुर पहुंचकर अपना चार्ज ग्रहण कर जहां अधिनिस्तो को जरूरी दिशा निर्देश दिए । वही नवनियुक्त एसडीएम से राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों तथा समाजसेवियों को मिलने का भी सिलसिला जारी रहा।छेत्र के ग्राम प्रधानों ने भी नवनियुक्त एसडीएम मिलकर उनका स्वागत किया।
आज शनिवार को अल्मोड़ा से स्थानांतरित होकर आईं सीमा विश्वकर्मा ने जसपुर उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर चार्ज ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने कार्मिकों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पारदर्शी चुनाव कराना है। जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता होगी। इस दौरान ग्राम प्रधान फखरूददीन, कमरूददीन, ब्रहमानंद लाहोरी आदि ने भी फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। वही हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello