
काशीपुर। गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में द ख़ालसा समाज सेवा सोसायटी द्वारा नजर के चश्मों का कैम्प लगाया गया, जिसका उद्घाटन जत्थेदार बाबा हरि सिंह, एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने किया। इस दौरान जोगेन्द्र सिंह छीना ने एसडीएम का बुके देकर स्वागत किया व बाबाजी को सरोपा देकर सम्मान किया। संगठन मंत्री के जन्मदिन को विशेष बनाने के लिये पिछले कैंप में हुए ऑपरेशन के मरीजों को आज निशुल्क नजर के चश्मों का वितरण किया गया व ऑपरेशन के लिये 50 नए मरीजांे की जांच कर चयन किया गया। इस अवसर पर सरजेंदर सिंह, देवेन्द्र सिंह, बाबा लखविंदर सिंह लखा, सोसायटी के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, संगठन मंत्री सतपाल सिंह, कोषाध्यक्ष नितिन अरोरा बाबा प्रगट सिंह, जस्सा सिंह, गुरइकबाल सिंह, मुक्कू अरोरा के साथ पूरी टीम उपस्थित रही।