Aaj Ki Kiran

नगर आयुक्त से मिले फड़ व्यवसाई

Spread the love


   
काशीपुर। नगर निगम की टीम अब नगर की पुरानी सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाएगी। इसके लिए ठेला व्यवसायियों को सप्ताह भर की मोहलत दी गई है। अतिक्रमण हटाने की प्रशासन द्वारा दी गई चेतावनी के बाद पुरानी सब्जी मंडी के फड़ व्यापारी नगर आयुक्त विवेक राय से मिले।
उनका कहना था कि वे लोग पुरानी सब्जी मंडी में दशकों से व्यापार करते हैं। अगर उन्हें हटाया गया तो उनके समक्ष रोटी रोजी का संकट आ जाएगा। नगर आयुक्त ने कहा पुरानी सब्जी मंडी पहले से ही काफी संकरी है। वहां पहले अग्निकांड हो चुका है। इसकी एक वजह अग्निशमन गाड़ियों का मौके तक न पहुंच पाना भी रहा। कहा कि निगम ने किसी को भी वहां पक्के निर्माण की अनुमित नहीं दी है। व्यापारियों ने अपने फड़ व्यवस्थित करने का आश्वासन दिया। नगर आयुक्त ने कहा कि अगले सप्ताह निगम की टीम मौके पर जाकर निरीक्षण करेगी। अगर वहां अतिक्रमण पाया जाता है तो उसे बलपूर्वक हटाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *