नंदा-सुनंदा प्रोजेक्ट के तहत दो महीने में 13 बेटियों को 4,41,501 रुपये दिए

देहरादून। बेटियों की शिक्षा के लिए दून जिले में शुरू किए गए नंदा-सुनंदा प्रोजेक्ट के तहत दो महीने में 13 बेटियों को 4,41,501 रुपये दिए हैं। सोमवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने तीन बालिकाओं को 98815 रुपये के चेक सौंपे। इस प्रोजेक्ट के तहत जिला प्रशासन को अलग-अलग माध्यमों से लगातार आवेदन आ रहे हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि हम इस प्रोजेक्ट के तहत हर उस बालिका को मदद देने का प्रयास कर रहे हैं, जो आर्थिक कारणों से पढ़ाई को जारी रखने में सक्षम नहीं है। नंदा-सुनंदा प्रोजेक्ट में बाल विकास, समाज कल्याण, महिला कल्याण विभाग की भूमिका अहम है। जो पात्र बेटियों को चिन्हित उन्हें योजना का लाभ पहुंचाने का काम कर हैं। सोमवार को उन्हेांने डालनवाना निवासी प्रार्ची मौर्य को बीएससी चैथे सेमेस्टर की छात्रा को उसकी फीस का चेक सौंपा। जिलाधिकारी ने उसे स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश पर भी पूरी मदद का भरोसा दिया। इसके अलावा अराध्या को कक्षा तीन की पढ़ाई के लिए 14600 और कक्षा एक में प्रवेश के लिए पूर्वी विरमानी को 11475 रुपये की आर्थिक सहायता दी। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी बेटी अपनी पढ़ाई आधे में नहीं छोड़े इसके लिए नंदा-सुनंदा प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। आगे भी इस तरह की मदद जारी रहेगी।