Aaj Ki Kiran

धूमधाम से मनाई गई इलेक्ट्रो होम्यो चिकित्सा के जनक डॉक्टर काउंट सीजर मेटी की जयंती

Spread the love

काशीपुर ।इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक काउंट सीजर मेटी की 214 वी जयंती यहां धूमधाम से मनाई गई ।

जसपुर खुर्द रोड पुरानी अनाज मंडी के पास स्थित होटल संस्कृति ग्रीन में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्जा कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश चंद गहतोड़ी तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाली रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्रीमती उषा चौधरी ने की ।
आगंतुक मेहमानों ने काउंट सीजर मेटी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में स्थानीय चिकित्सकों के साथ-साथ उत्तराखंड के हल्द्वानी किच्छा खटीमा रुद्रपुर रामनगर जसपुर व देहरादून टनकपुर स्वार धामपुर मुरादाबाद व रामपुर सहित विभिन्न शहरों के अलावा आसपास के प्रदेशों के डॉक्टरों ने भी भाग लिया और सभी ने महात्मा समान डॉक्टर काउंट सीजर मेटी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शानदार संचालन रामनगर से आए डॉक्टर जफर सैफीने किया और इस पूरे कार्यक्रम को करने में इलेक्ट्रो होम्यो चिकित्सा एसोसिएशन के राष्ट्रीयअध्यक्ष डॉ जे पी वशिष्ठ एवं ई आर डी ओ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश राजपूत तथा उनके सहयोगियों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैलाश चंद गहतोड़ी ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्यो चिकित्सा पद्धति विश्व की पांचवीं पद्धति है और जिस तरह से यह पद्धति लोगों का उपचार कर रही है उसके लिए मैं सभी चिकित्सक बंधुओं का आभार व्यक्त करता हूं और मेरे योग्य जहां भी जैसी मदद की जरूरत होगी मैं चिकित्सकों के साथ खड़ा मिलूंगा। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली ने कहा कि इस पैथीके द्वारा लोगों को जो बेहतरउपचार दिया जा रहा है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है ।कार्यक्रम की अध्यक्षा महापौर श्रीमती उषा चौधरी ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी जिस तेजी से जनता के बीच पहुंच रही है और लोगों को बेहतर उपचार मिल पा रहा है वह प्रसन्नता की बात है और मैं सभी चिकित्सकों को बधाई देने के साथ-साथ इस पैथी के जनक काउंट सीजर मेटी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करती हूं। इस अवसर पर इलेक्ट्रो होम्यो चिकित्सक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जेपी वशिष्ठ सहित अनेक लोगों ने इस पैथी पर प्रकाश डाला । आज के इस कार्यक्रम में स्वार से डॉक्टर नाजमानाज नवनीत जोशी सुरेंद्र सिंह प्रजापति टनकपुर बलबीर सिंह राणा खटीमा डॉक्टर नरेंद्र खटीमा डॉक्टर भसीन डॉक्टर हरदास रामनगर डॉ वैभव शर्मा काशीपुर डॉक्टर जावेद, असलम, डॉ शमशाद ,अशफाक हुसैन, डॉक्टर डोली, डॉक्टर नईम ,डॉ अनिल शर्मा डॉक्टर आरके विश्नोई डॉक्टर ज्ञान प्रकाश डॉक्टर राहत डॉक्टर असलम डॉक्टर कौशल किशोर डॉक्टर सुंदर सिंह बलवीर सिंह सहित दर्जनों होम्यो चिकित्सकों ने भाग लिया। आगंतुक मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *