काशीपुर। धर्मयात्रा महासभा स्थानीय इकाई की बैठक मौहल्ला सिंघान स्थित श्री अग्रवाल सभा भवन में पं. राघवेन्द्र नागर की अध्यक्षता में सम्पन्ना हुई, जिसमें देश की विभिन्ना समस्याआंेे और उनके निवारण के विषय में गहन चर्चा वार्ता की गई।
इस दौरान जयप्रकाश सिंह ने वालीवुड द्वारा भगवान श्रीराम के जीवनचरित्र से सम्बन्धित फिल्म आदिपुरुष में बजरंगबली, भगवान राम व रावण आदि अन्य पात्रों की वेशभूषा व उनके द्वारा किये गये अभद्रता पूर्ण अभिनय को अपनी संस्कृति पर आघात बताते हुए दुःख व्यक्त किया और फिल्म के सिनेमाघरों में प्रदर्शन पर तुरन्त रोक लगाने की मांग की। एडवोकेट वीरेन्द्र चौहान ने देश में बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर जनसंख्या नियंत्रण कानून और समान नागरिक संहिता तुरन्त लागू करने की बात कही। मदनमोहन गोले व कु. सोना ठाकुर ने लव जेहाद पर सख्ती से निपटने की मांग की। एडवोकेट शरद कश्यप ने भी जनसंख्या नियंत्रण पर उचित कदम उठाने की मांग की। एडवोकेट विपिन अग्रवाल ने समान नागरिक संहिता, नागरिकता संशोधन अधिनियम, एनआरसी, एनपीआर जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला और देश हित में इनकी उपयोगिता बताई। इसके साथ ही पीएफआई जैसे आतंकी संगठनों की देशद्रोही गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक लगाये जाने की मांग रखी। उन्होंने देश में धर्मान्तरण के विरु( कठोर कानून बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की निर्मम हत्या पर चिंता व्यक्त की और कहा कि जनसंख्या नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर सभी राजनैतिक दलों को चिंता करनी चाहिये। बैठक में उपरोक्त वक्ताओं के अतिरिक्त अशोक अग्रवाल पैगिया, आरपी राय, चन्द्रभान सिंह, विवेक विश्नोई, मयंक अग्रवाल, पीयूष गौढ़, तरुण सक्सेना, प्रभाकर सारस्वत, हर्ष चौहान आदि ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे।