काशीपुर। देश में विशेषकर जम्मू कश्मीर में बढ़ रही आतंकी घटनाओं को लेकर धर्मयात्रा महासंघ ने आज यहाँ आतंकवाद का पुतला फूंका और राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान पोषित मुस्लिम आतंकियों द्वारा कभी हमारे सुरक्षा बलों पर रात के अंधेरे में कायराना हमला, कभी हमारे देश की सीमाओं पर हमला, कभी कश्मीरी नागरिकों की हत्यायें और भोले भाले बेगुनाह हिन्दू कश्मीरी पंडितों की निर्मम हत्यायें, देश के सम्पूर्ण हिन्दू समाज के लिये घोर चिंता का विषय बनती जा रही हैं जिसके कारण सम्पूर्ण देश में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस दौरान विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने पाकिस्तान परस्त मुस्लिम आतंकियों द्वारा की जा रही निर्मम हत्याओं की कड़े शब्दों में घोर निंदा करते हुए पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दी कि अपने संरक्षण में पनप रही सभी प्रकार की भारत विरोधी मुस्लिम आतंकवादी गतिविधियों पर तुरन्त रोक लगाये अन्यथा भयंकर कष्टकारी परिणाम भुगतने के लिये तैयार रहे। धर्मयात्रा महासंघ समेत तमाम हिंदू संगठनों ने राष्ट्रपति से निवेदन किया है कि जम्मू कश्मीर प्रांत की सीमाओं की सुरक्षा की दृष्टि से और अधिक कड़े प्रबन्ध किये जाने, सीमाओं पर तैनात सुरक्षाबलों को, किसी भी आतंकवादी घटना से निबटने के लिये सभी निर्णय स्वयं लेने के अधिकार देने तथा कश्मीरी ब्राहमणों को सभी प्रकार की सुरक्षा, जानमाल की रक्षा उपलब्ध कराई जानी चाहियें। इस दौरान कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, गुरविन्दर सिंह चण्डोक, क्षितिज अग्रवाल, तुषार यादव, प्रशान्त पण्डित, जयप्रकाश सिंह, हरदीप सिंह, राजेन्द्र प्रसाद राय, कमलजीत सिंह सि(ू, बन्टी अग्रवाल, रमेश सिंह महरा, अंकित भट्ट, पीयूष गौड़ व राजकुमार यादव आदि थे।