काशीपुर। धर्मयात्रा महासंघ महानगर काशीपुर की बैठक गत दिवस महानगर अघ्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राय अध्यक्षता में केके अग्रवाल एडवोकेट के निवास स्थान पर हुई, जिसमें निकट भविष्य में होने वाले धार्मिक पर्वों के सम्बन्ध में गहनता से विचार विमर्श करने के पश्चात सर्वसम्मति से, हिन्दू धर्म व समाज के हित में कई महत्तवपूर्ण निर्णय लिये गये, जिसमें नगर व क्षेत्र वासियों से निवेदन किया गया कि आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर अपने परिवारजन, मित्रगण व सम्बन्धियों को शुभकामना संदेश में हन्दी का प्रयोग करें। पर्यावरण को प्रदूषित न होने देें। अपने मकान, दुकान, व्यापार स्थल आदि की सफाई करते समय पुरानी वस्तुओं जैसे धार्मिक चित्र, मूर्ति अथवा पूजा में प्रयोग आने वाली किसी भी प्रकार की वस्तु, पूजन के अवशेष का अनायास अपमान करने से बचें और उनको किसी उचित स्थान पर दो फुट गहरे गड्ढे में दवायें अथवा अग्नि को समर्पित करें। स्वदेश निर्मित वस्तुओं का ही प्रयोग करें। गंदगी न करें।
यह भी निर्णय लिया गया कि दीपावली के बाद धर्मान्तरण विरोधी एवं जनसंख्या नियंत्रण सम्बन्धी कानून के सम्बन्ध में बड़ी बैठक बुलाई जाये। बैठक में महेश अग्निहोत्री, सुभाष चन्द्र शर्मा, अश्वनी शर्मा, देवल अग्रवाल, क्षितिज अग्रवाल, जयप्रकाश सिंह, राजपाल, मदन मोहन गोले व कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट के नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। संचालन डॉ. महेश अग्निहोत्री ने किया।