दो सगे साढुओ की नहर में नहाते समय डूव कर मौत

Spread the love
मृतक उमेश का फाइल फोटो
रोते बिलखते परिजन

सूचना पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला

उपचार के लिए ले जाते समय मौत
तीन परिवार के लोगों में मचा कोहराम

अनिल शर्मा


मुरादाबाद l ठाकुरद्वारा

ससुराल में साले के बेटे के जन्मदिन में सम्मिलित होने आए दो संगे साढुओ की गांव के निकट बनी नहर में नहाने के दौरान डूब कर मौत हो गई । दोनों युवकों की डूबे जाने की सूचना पर दोनों युवक के ससुराल पक्ष बैक ग्रामीण भारी संख्या मैं नहर पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों को बाहर निकाला । आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया । ससुराल वाले उत्तराखंड स्थित निजी चिकित्सालय में लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । मौत की सूचना पर 3 परिवारों में कोहराम मच गया I
थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव पंडितपुर निवासी 30 वर्षीय उमेश कुमार पुत्र दीवान सिंह अपनी पत्नी रेखा 5 वर्ष के बेटे बाहर का 3 वर्षीय शिवन्या के साथ थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव पिलकपुर में अपनी ससुराल में अपने साले के बेटे के जन्मदिवस पर बुधवार गया था । वही उत्तराखंड के जनपद रुद्रपुर के कस्बा गदरपुर निवासी एक 25 वर्षीय जगबीर सिंह अपनी पत्नी रूबी के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होने आये थे । गुरुवार को दोपहर 2:00 दोनों लोग गर्मी गर्मी अधिक होने के कारण नहर में नहाने जाने की बात कह कर निकले इसी दौरान उमेश की 5 वर्षीय बेटी शिवन्या साथ चली गई ।गांव से कुछ दूरी पर उत्तराखंड के थाना जसपुर क्षेत्र में बने तुमरियाय डैम से निकलने वाली मुख्य नहर गांव रमनावाला फरीदनगर ब पिलकपुर होते हुए जनपद रामपुर को सिंचाई हेतु जा रही है । गांव से आधा किलोमीटर की दूरी पर उमेश बेटी शिवन्या को नहर पर बैठा कर करीब दोपहर 2:00 बजे नहाने लगा इसी दौरान जयवीर ने भी नहाने के लिए नहर में छलांग लगा दी कुछ देर बाद तक दोनों दिखाई न देने पर बेटी ने शोर मचाया । नहर पर जा रहे हैं खेतों में काम रहे किसान मौके पर पहुंचे । इसकी सूचना गांव में पहुंचते ही दोनों के ससुराल पक्ष के लोग बे ग्रामीण भारी तादाद में नहर पर पहुंचे स्थानीय की मदद से कल बाहर निकाल कर आनन-फानन में उपचार के लिए ठाकुर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे । चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जिस पर परिजन उत्तराखंड के निजी अस्पताल ले गए चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया I सूचना मिलने पर उत्तराखंड के जगबीर पंडितपुर के उमेश कुमार के परिजनों में कोहराम मच गया । परिजन बिना पीएम कराएं शवो को ससुराल ले आए । सूचना मिलने पर गदरपुर से जगबीर के परिजन व रिश्तेदार भी पेपर पहुंचे उधर पडितपुर के उमेश के परिजन वह ग्रामीण मौके पर पहुंचे । दो सगे साढुओ के एक साथ दो शव देख लोगों की आंखों से आंसू टपकने लगे । 3 गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई । फिलहाल तीनों परिवारों के परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है I उमेश की पत्नी रेखा बेटी शिवन्या मृतक की मा लज्जावती
जगबीर की पत्नी रूबी का रोते बिलखते बुरा हाल है ।
पंडित पुर निवासी उमेश खेती वाली कर अपने घर परिवार का पालन पोषण करता था वही गदरपुर निवासी जगबीर राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello