काशीपुर। जिला आबकारी अधिकारी के आदेशानुसार आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में आबकारी टीम काशीपुर द्वारा अवैध मध निण्कर्षण के विरू( अभियान चलाया गया।
टीम ने ढेला नदी के किनारे अवैध शराब खाम की दो भट्टियां, शराब खाम बनाने के उपकरण, 8000 किग्रा लाहन मौके से नष्ट कर 50 बल्क लीटर अवैध शराब खाम बरामद कर अभियोग पंजीकृत किया गया। टीम में उप आबकारी निरीक्षक आसीस सिद्दीकी, आबकारी सिपाही कृष्ण चन्द्र, संजय कुमार शामिल रहे।