काशीपुर। कोतवाली काशीपुर द्वारा वारंटी के विरु( ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन एनबीडब्ल्यू व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के वारंटी सुनील पुत्र सूरज निवासी ढकिया नंबर 1 कुंडेश्वरी तथा धारा 323/504/506 आईपीसी के मुकदमे में वारंटी लवप्रीत पुत्र स्व. प्रकाश सिंह निवासी ग्राम पच्चा वाला कुंडेश्वरी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी पुलिस टीम कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल किशोर कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, गजेंद्र गिरी, त्रिभुवन, हरी सिंह शामिल थे।