अमरोहा। प्रदेश में प्रियंका गांधी के नारे उनके बयान के तर्ज पर लड़की हूं लड़ सकती हूं । और सरकार के मिशन शक्ति का यहां बड़ा असर दिखा। जब दो महिला सिपाहियों ने आपस में ही मारपीट करना शुरू कर दिया। झगड़ा देखकर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । मारपीट का वीडियो शहर कोतवाली के जेल रोड के पास का है।
किसी बात को लेकर दोनों में हुई कहासुनी
शहर के जेल रोड पर सोमवार की शाम की वीडियो बताई जा रही है जिसमें दो महिला सिपाही के बीच जमकर मारपीट हुई। घटनास्थल पर खड़ी पुलिस मूकदर्शक बनी रही। एक युवती पुलिस की वर्दी भी पहनी हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। यह देख आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर यूपी-112 पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन वह दोनों महिलाओं को समझाने की जगह मूकदर्शक बनी रही। इस दौरान किसी ने झगड़े का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इंदिरा नगर चौकी पुलिस के मुताबिक, मारपीट करने वाली दोनों लड़कियां खिलाड़ी हैं और स्टेडियम आई थीं। किसी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। घटना की जांच की जा रही है। पता लगा है कि एक महिला सिपाही है, जो स्टेडियम में प्रैक्टिस करने गई थी। वहीं पर एक और लड़की थी जो किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।
दोनों को बताया महिला कांस्टेबिल
झगड़ा कर रहीं दो महिलाओं को उत्तर पुलिस में बताया जा रहा है. इसमें एक महिला पुलिस की वर्दी पहने थी लेकिन दूसरी सादी वर्दी में थी इस बारे में पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं बस इतना कह रही है कि दो महिलाओं में झगड़ा तो हुआ था लेकिन दोनों सिपाही थीं इस बारे में जानकारी नहीं वहीं सीओ सदर वंदना सिंह का कहना है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसकी जांच की जा रही है जो भी तथ्य निकल कर आएंगे उस पर कार्यवाही की जाएगी।