काशीपुर। अज्ञात कारणों के चलते वृ( व युवक ने फाँसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर डाली। वहीं, एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये। जानकारी के मुताबिक करीब 65 वर्षीय प्रेम अरोरा करीब 15 दिन पूर्व गैबिया के निकट स्थित एक गोदाम में चैकीदार की नौकरी पर लगा था। आज सुबह गोदाम परिसर में उसका शव रस्से पर झूलता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अविवाहित था। पूर्व में वह एक धर्मशाला तथा पार्किंग में भी चैकीदारी कर चुका था। वहीं, आईटीआई थाना अन्तर्गत सैनिक कालौनी निझड़ा में 43 वर्षीय अनिल पुत्र पीताम्बर दत्त ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। उधर, करीब 35 वर्षीय रोहित पुत्र रामबहादुर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। बताया जा रहा है कि फूलवाली गली जिला रामपुर ;यूपीद्ध निवासी रोहित की यहां मौहल्ला लाहौरियान में ससुराल है। करीब आठ-नौ साल से वह काशीपुर में रह रहा था। आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। उसके चेहरे पर चोट के निशान पाये गये हैं। पुलिस के मुताबिक मृतक के पैतृक घर भी सूचना दे दी गई है।