कुंडा । छोटा हाथी वाहन में ले जाये जा रहे दो गौवंशीय पशुओं समेत पुलिस ने वाहन चालक को गिरपतार किया है। थाना पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि एक छोटा हाथी वाहन में पशु तस्कर दो गाय लेकर आ रहे हैं, जो यूपी की ओर जाएंगे। सूचना दो गौवंशीय पशुओं को लेकर
जा रहे वाहन चालक गिरपतार पर सकिय हुई पुलिस ने छोटा हाथी वाहन संख्या यूके सीए-0396 को चालक गोविंद पुत्र भगवान दास निवासी अलीगंज रोड को दो गौवंशीय पशुओं के साथ पकड़ लिया। धारा 3/6/11 उततराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम व 3/11 पशुकूरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुकत को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा अभियुकंत का न्यायिक रिमांड स्वीकार करते हुए जिला कारागार भेजा गया जबकि गौवंशीय पशुओं को गौशाला भेज दिया गया। अभियुकत को गिरपतार करने वाली पुलिस टीम में एसआई अशोक फत्याल, कांस्टेबल नीरज बिष्ट व प्रदीप बोरा शामिल थे।