
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दोस्ती को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल दोस्त ने दोस्त की पत्नी के साथ रेप कर भाग निकला। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे में काम करने वाले संदीप मंडल ने अपने दोस्त को 5 जनवरी को फ ोन किया और साथ में लंच करने कहा। इस पर दोस्त ने उसे कह दिया कि वो उसके घर जाकर खाना खा ले। इसके बाद आरोपी अपने दोस्त के घर खाना खाने पहुंचा और मौका मिलते ही दोस्त की पत्नी से डरा—धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला डरकर चुप रही, दूसरे दिन जैसे-तैसे अपने पति को सारी बात बताई, महिला के पति ने संदीप से संपर्क करना चाहा लेकिन उसका फ ोन बंद आया। खामतराई थाना पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है।