
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
दोनो पैरों से दिव्यांग युवती की घर के सामने खड़ी ट्राई साइकिल अज्ञात चोर चोरी कर चंपत हो गए । पीड़ित ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना देकर ट्राई साइकिल चोरों से बरामद कराए जाने की मांग की ।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पानूवाला निवासी कविता पुत्री मदन सिंह बचपन से ही दोनों पैरों से दिव्यांग है । उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है । एक भाई अपने परिवार के साथ अलग रहता है । वह कपड़ों के सिलाई कर अपना जीवन यापन कर रही है । पीड़ित युवती का कहना है, कि इससे पूर्व भी उसकी एक ट्राई साइकिल घर के सामने से चोरी हो चुकी है । कई वर्षों से सरकार द्वारा ट्राई साइकिल में स्कूल उपलब्ध कराई गई थी । बीती शाम उसने अपने घर के दरवाजे पर ट्राई साइकिल खड़ी कर अपने घर में सो गयी I सवेरे उठकर देखा तो घर के दरवाजे पर साइकिल नहीं थी । आस-पड़ोस के लोगों से जानकारी ली लेकिन कोई पता नहीं चला । दोनों पैरों से विकलांग होने के कारण पे कोतवाली नहीं जा सके उसने प्यार भी पुलिस को सूचना देकर अपनी ट्राई साइकिल अज्ञात चोरों से उपलब्ध कराए जाने की मांग की है । उसका कहना है कि बहन कपड़ों की सिलाई कर लोगों के घरों तक उनके कपड़े कैसे पहुंचाएगी I