
काशीपुर। दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आवास विकास निवासी एक महिला ने बीते माह कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 1 मई को उसे सूचना मिली कि एक संदिग्ध नाबालिग गर्भवती है। सूचना पर उसनेे नाबालिग से सम्पर्क किया तो उसने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के जिला पूर्णिमा की रहने वाली है। बताया कि 4 महीने पहले शकील, सलीम, विजय ड्राईवर निवासीगण रामपुर दोराहा, मुरादाबाद उसे काम दिलाने के बहाने बहला फुसलाकर काशीपुर लाए और उसे गुड़िया ;जैनबद्ध पत्नी रेहान, रेहान पुत्र सुल्तान, फरीदा उर्फ पूजा, नवीन निवासीगण गड्डा कालीनी कचनालगाजी काशीपुर के हाथों में लाखों रुपये में बेच दिया और शकील, सलीम व विजय वहां से चले गये। इसके बाद गुडिया ;जैनबद्ध, रेहान, फरीदा उर्फ पूजा, नवीन नाबालिग के साथ मारपीट करने लगे। उसे घर में बंद रखा गया। एक टाइम खाना दिया जाता था। इसके बाद इन सभी ने नाबालिग को जबरदस्ती जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलते हुए लोगों को बुलाकर उसका सौदा करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट करते थे। आरोपी फरीदा उर्फ पूजा ने एक माह पूर्व युवती को ज्योति पत्नी रवि, रवि निवासी चंडीगढ़ को बेच दिया। आरोपी नशे का इंजेक्शन देकर उससे देह व्यापार कराते है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस ने पीड़िता को बरामद करने के साथ ही तहरीर के आधार पर गुड़िया उर्फ जैनब पत्नी रेहान, रेहान पुत्र सुल्तान, फरीदा उर्फ पूजा, नवीन निवासीगण गड्ढा कालोनी, ज्योति पत्नी रवि़, रवि निवासीगण होटल क्रिस्टल चंडीगढ़, शकील, सलीम व विजय निवासीगण रामपुर दोराहा मुरादाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित अभियुक्त मौहम्मद सलीम पुत्र स्व. शकूर निवासी गुलाबबाड़ी थाना कटघर जिला मुरादाबाद को निरीक्षक श्रीमती प्रतिमा भट्ट, उपनिरीक्षक कपिल काम्बोज, हेड कां. अनिल मनराल, कां. धीरज व रमेश पाण्डेय ने गिरफ्तार कर लिया है।