दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस के चार डिब्बों में आग लगी

Spread the love


नई दिल्ली। दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस के कम से कम चार डिब्बों में आग लग गई है और आग बुझाने की प्रक्रिया जारी है। घटना राजस्थान के धौलपुर और मध्य प्रदेश के मुरैना के बीच शाम करीब चार बजे की है.सूत्रों ने कहा कि 20848 जम्मू तवी दुर्ग एक्सप्रेस झांसी की ओर जा रही थी, हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास थी, तभी दो डिब्बों में आग लग गई और तेजी से फैल गई। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दो डिब्बे पूरी तरह जलकर खाक हो गए जबकि दो में अभी भी आग लगी हुई है। सभी यात्रियों को उतार दिया गया है। जिन डिब्बों में आग लगी थी, वे वातानुकूलित थे। दो डिब्बों में लगी आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं। राजस्थान के मुरैना और धौलपुर से कई दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं। मौके पर मौजूद मुरैना के तहसीलदार अजय शर्मा ने किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *