
मृतक का फाइल फोटो
काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र में आज तड़के दूध के वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार हेमपुर इस्माइल ग्राम हिम्मतपुर थाना आईटीआई निवासी पवन कुमार ;23द्ध पुत्र स्व. पप्पू
सिंह राजमिस्त्री का काम करता था। परिजनों ने बताया कि गत मंगलवार को वह खड़कपुर देवीपुरा निवासी मामा राजीव के यहां एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद आज तड़के लगभग 4 बजे बाइक पर सवार होकर मामा के घर से अपने घर जा रहा था कि इसी दौरान बाजपुर रोड पर होटल गौतमी हाइट्स के समीप दूध से लोड कैंटर संख्या यूपी-23 टी-8225 ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। ाटनास्थल पर भीड़ एकत्रित होता देख आरोपी चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस को हादसे की जानकारी मिलने पर उसने मौके से लावारिस हालत में खड़े कैंटर को कब्जे में लेते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पत्नी गर्भवती है। वह दो भाई एक बहन है तथा वह भाई बहनों में वह बड़ा था।