दीप्ति ने ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त कर रचा इतिहास

हिसार । हिसार की छात्रा दीप्ति ने एनसीएचएमसीटी नेशनल काउंसिल फार होटल मैनेजमेंट एवं केटरिंग टैक्नोलाॅजी ज्वाइंट एक्जाम में ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस परीक्षा को एनटीए द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमें देश के हर प्रदेश से हजारों अभ्यार्थी भाग लेते हैं। एनसीएचएमसीटी द्वारा बीएससी डिग्री इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन के कोर्स के तहत अभ्यर्थी देश के विभिन्न उत्कृष्ट संस्थान जैसे आईएचएम मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ में एडमिशन ले सकता है। इस कोर्स की डिग्री भारत की सर्वोच्च यूनिवर्सिटी जेएनयू के द्वारा प्रदान की जाती है। इसी परीक्षा में दीप्ति ने शीर्ष स्थान पाकर न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि पूरे हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया। अशोक हुड्डा ने दीप्ति की इस अभूतपूर्व सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल दीप्ति की मेहनत का परिणाम है बल्कि पूरे संस्थान के रिजल्ट ओरिएंटेड अप्रोच का भी प्रमाण है।