काशीपुर । आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने अपने परिवार सहित व्हाइट हाउस स्थित 108 शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर पूरे प्रदेश एवं काशीपुर की महान जनता के कल्याण की कामना।
महाशिवरात्रि के महान पर्व पर आप नेता दीपक बाली और उनकी पूरी टीम पूरी तरह से शिव भक्तिमय नजर आई। श्री बाली के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनपद रामपुर के स्वार क्षेत्र के ग्राम उत्तरी हसनपुर से आए शिव भक्तों के साथ मिलकर गत वर्ष की भांति इस बार भी बैलजुड़ी मोड़ पर लगाए गए भंडारे में सैकड़ों शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर विश्राम किया । यह भंडारा 25 फरवरी की शाम से शुरू होकर 28 फरवरी की दोपहर बाद तक चला ।श्री बाली ने इस महान पर्व पर सभी शिव भक्तों के कल्याण की कामना की है। उन्होंने हरियावाला स्थित मंदिर प्रांगण में चल रहे भंडारे में भी पहुंचकर बीडीसी सदस्य एवं आम आदमी पार्टी के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरीश सैनी तथा ग्राम प्रधान ओमप्रकाश के साथ मिलकर भगवान शिव की पूजा में भाग लिया और मोटेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित भंडारे में भी शामिल हुए।
आप नेता श्री बाली महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह ही स्नान कर तैयार हो गए और पत्नी श्रीमती उर्वशी बाली तथा पुत्री मुद्रा के साथ व्हाइट हाउस स्थित 108 शिव मंदिर पहुंचे और विधि विधान से भगवान शिव की पूजा की।
उधर बेलजुडी मोड़ पर आम आदमी पार्टी एवं ग्राम उत्तरी हसनपुर से आए शिव भक्तों के साथ मिलकर लगाए गए विशाल भंडारे में हसनपुर उत्तरी के पूर्व ग्राम प्रधान हरदेश कुमार महेश मौर्य अंगद सिंह सैनी आप जिलाध्यक्ष मुकेश चावला जिला उपाध्यक्ष अमन बाली अभिताभ सक्सैना पवित्र शर्मा, अमित सक्सैना एडवोकेट अमित रस्तोगी एडवोकेट लक्की महेश्वरी पूजा अरोरा, फकीर चंद, इंद्रेश कुमार गुड़िया, डॉक्टर तुलाराम अरविंद कुमार, मनिंदर, हरपाल सिंह, लाखन सिंह सोनू जितेंद्र कुमार बंटी व कारीगर बबलू अनुज शर्मा शिवम एवं गुलाटी जी आदि का सराहनीय सहयोग रहा। उधर हरिद्वार से नंगे पैर कांवर लेकर आए शिव भक्त ओमप्रकाश ने पैरों में छाले होते हुए भी पूरी रात शिव भक्ति के भजनों पर डांस कर कांवरियों का शानदार मनोरंजन किया जिसकी सभी ने सराहना की।

аудит продвижения сайта аудит продвижения сайта .
маркетинговые стратегии статьи statyi-o-marketinge2.ru .
раскрутка сайта франция цена poiskovoe-seo-v-moskve.ru .
материалы по маркетингу statyi-o-marketinge2.ru .
глубокий комлексный аудит сайта poiskovoe-seo-v-moskve.ru .
блог о маркетинге блог о маркетинге .