दीपक बाली की अध्यक्षता में श्री पंजाबी रामलीला का शुभारंभ

Spread the love

काशीपुर ।बीती रात यहां भारी बारिश के बावजूद पोस्ट ऑफिस के सामने वर्षों से होती आ रही श्री पंजाबी रामलीला का भाजपा नेता दीपक बाली की अध्यक्षता में हुए एक शानदार रंगारंग समारोह में भव्य शुभारंभ हुआ। श्री रामा कृष्णा ड्रामेटिक क्लब द्वारा आयोजित श्री रामलीला के उद्घाटन अवसर पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

भाजपा नेता दीपक बाली ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम हमारे जीवन और सनातन संस्कृति के आधार है। हमें उनके आदर्शों पर चलकर जीवन की मर्यादाओं का पालन करना चाहिए। विधायक श्री चीमा ने कार्यक्रम के सभी आयोजकों को बधाई दी और रामलीला मंचन की सफलता की कामना की। भारी बारिश भी श्री रामलीला के कलाकारों एवं आयोजकोंका हौसला नहीं डिगा पाई और उद्घाटन के बाद श्री गणेश स्तुति के उपरांत रावण -मारीच संवाद, कैलाश पर्वत पर विराजमान भगवान शिव को खोज कर रावण द्वारा वर मांगना आदि का मंचन हुआ। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक ,श्री रामा कृष्णा ड्रामेटिक क्लब द्वारा कराई जा रही श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनिल सिधंवानी, कार्यकारी अध्यक्ष जयप्रकाश अरोरा, महामंत्री मुनीष कुमार शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र चावला ,जनरल मैनेजर राकेश नरूला, डायरेक्टर दीपक चावला, वर्षों तक हनुमान का रोल करने वाले वयोवृद्ध कलाकार योगराज अरोरा, व्यवसाई अनिल डाबर, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजीव सेतिया डंपी, 12 वर्षों तक अध्यक्ष रहे सर्वेश बाली, प्रचार मंत्री , कलाकार एवं पत्रकार नवीन अरोरा, कैसियर रमेश सपरा , व्यापारी नेता अमन बाली पवित्र शर्मा अमित सक्सेना एमके बब्बर मनीष शर्मा राकेश अरोरा रांकी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello