Aaj Ki Kiran

दिवंगत दादी की इच्छा पूरा करने पोतों ने उसकी कब्र पर लगवाई साढ़े 5 फुट की पेनिस की मूर्ति

Spread the love


मैक्सिको सिटी। जीवन में लोगों की कई फैंटेसियां होती है और वे उनकों पूरा नहीं कर पाते है पर मैक्सिको की रहने वाली एक महिला की इस इच्छा को उसके पोतों ने पूरा किया। दरअसल, यहां एक महिला ने मरने से पहले अपने पोतों और परपोतों के सामने एक अजीबोगरीब ख्वाहिश रखी थी। कैटरिना ऑर्डुना पेरेज ने मरने से पहले इच्छा जताई थी कि उनके मरने के बाद कब्र के ऊपर एक विशाल पेनिस की मूर्ति को रखा जाए। अब उनके परिवार ने कैटरिना की ख्वाहिश को पूरा किया है। उन्होंने उनकी कब्र पर साढ़े पांच फुट लंबे और लगभग 272 किग्रा वजनी पेनिस की मूर्ति लगाई है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके परिवार ने उनके प्यार और जीवन के आनंद की पहचान के रूप में इस स्मारक को बनवाया। उनके पोते अलवारो मोटा लिमोन ने कहा, श्वह मैक्सिन लोगों के कुछ आदर्श प्रतिमान को तोड़ना चाहती थीं, जहां खुले दिमाग का न होने के कारण चीजें छिपी हुई होती हैं।श् वह हमेशा बहुत आगे बढ़ने के सोच की समर्थक थीं। महिला की उम्र 99 साल थी। इनकी 20 जनवरी 2021 को मौत हुई थी।
महिला का परिवार जानता था कि वह कई वर्षों से अपनी समाधि पर एक पेनिस की मूर्ति चाहती थीं, लेकिन जब तक वह मरने की हालत में नहीं पहुंचीं तब तक उनकी ख्वाहिश को गंभीरता से नहीं लिया गया। उनकी मौत के बाद मोटा लिमोन ने परिवार से इस बारे में बात की और उनके सपने को सच करने का फैसला किया। इस मूर्ति को बनाने वाले इंजीनियर ने कहा कि पहली बार जब मुझे ऐसा कुछ बनाने को कहा गया तो मुझे लगा कि ये एक मजाक है। क्योंकि इस तरह की मूर्तियों को देखना कोई सामान्य बात नहीं है।
पेनिस के आकार की मूर्ति को बानाने में और उसे कब्र पर लगाने में एक टीम लगी। 23 जुलाई को इसका अनावरण किया गया। मोटा लिमोन ने कहा श्हमारा परिवार आलोचनाओं को लिए पहले से तैयार था। हर 10 में से 7 लोगों ने इस मूर्ति को सकारात्मक रूप से देखा। अगर कुछ लोग इसे अच्छा नहीं मानते तो उन्हें मेरी दादी की आखिरी ख्वाहिश की कद्र करनी चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *