दिनेशपुर एसओ नंदन सिंह रावत को मिला प्रशस्ति पत्र
रुद्रपुर। वर्ष 2023 में अपराधियों की धरपकड़ और उनको सजा दिलाने के मामले में कालाढूंगी के तत्कालीन एसओ नंदन सिंह रावत और उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र मिला है। प्रशस्ति पत्र अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान द्वारा दिया गया। पुलिस मुख्यालय में राज्य के पुलिस स्टेशनों में दोष सिद्ध दर बढ़ाए जाने के लिए उनमें प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने के अनुपालन में वर्ष 2023 में दोष सिद्ध प्रदर्शन की समीक्षा की गई। समीक्षा में नैनीताल जिला का थाना कालाढूंगी का दोष सिद्ध प्रदर्शन 92 प्रतिशत रहा। इस बेहतर प्रदर्शन के लिए अपर पुलिस महानिदेशक ने दिनेशपुर थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत और कालाढूंगी टीम को प्रशस्ति पत्र दिया।