दिनदहाड़े चार साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस खोजबीन मे जुटी

Spread the love

रुद्रपुर : पास की दुकान में सामान लेने गये एक चार साल के बच्चे को अगवा कर लिया गया। पता चलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस महकमा हरकत मे आया और बच्चे की तलाश में जुट गई है। क्षेत्र में जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरे में उसे एक युवक अगवा कर ले जाते हुए कैद हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने कई जगह दबिशे दी ।कृष्णा कालोनी निवासी भद्र पाल सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। वह पत्नी औरबच्चों के साथ रहता है।बुधवार शाम को भद्र पाल का चार साल का बेटा मोहित घर के पास ही एक दुकान में सामान लेने गया हुआ था। काफी देर हो जाने पर भी घर नहीं पहुंचा। इस पर तलाश शुरू कर दी। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला। उन्होंने सूचना ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष विनोद फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस पहुंची और जानकारी ली और खोजबीन में जुट गई। साथ ही रुद्रपुर, पंतनगर, किच्छा और गदरपुर थाने की पुलिस से संपर्क कर लापता बच्ची की जानकारी दी। ट्रांजिट कैंप के गली मोहल्लों में बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी। इस दौरान पुलिस ने ट्रांजिट कैंप के साथ ही रुद्रपुर के डीडी चौक, इंदिरा चौक, नैनीताल रोड, रामपुर रोड, किच्छा और काशीपुर रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। जहां पर पुलिस को रामपुर रोड पर मासूम मोहित को ले जाते हुए एक अपहरणकर्ता कैद हुआ। जिसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम बच्चे की तलाश में बिलासपुर और रामपुर में दबिश दे रही है। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि बच्चे की तलाश में पुलिस टीम रामपुर में दबिश दे रही है। बच्चे के संबंध में अहम सुराग मिले हैं, जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello