दहेज में कार व पांच लाख रूपये की मांग को लेकर उत्पीड़न का आरोप, पांच के खिलाफ केस दर्ज

Spread the love


काशीपुर। कम दहेज लाने का ताना देते हुए गालीगलौच व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने तथा दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार व पांच लाख रूपये की मांग करते हुए विवाहिता को प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मौहल्ला बांसफोड़ान निवासी शौकत हुसैन की पुत्री सोनम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 17 मार्च 2019 को सुल्तान अहमद पुत्र जाकिर हुसैन निवासी मौ. महेशपुरा काशीपुर के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुई थी। शादी में माता पिता तथा रिश्तेदारों ने अपनी हैसियत के अनुसार जेवर, कपड़ा, नकदी व बाइक आदि काफी समान उपहार स्वरूप दिया था। शादी के कुछ समय बाद ही पति सुल्तान अहमद, ससुर जाकिर हुसैन, सास जैनब उर्फ मुनिया, ननद साईन व रेहनुमा तथा देवर आदिल कम दहेज लाने का ताना मारते हुए गालीगलौच व मारपीट कर दहेज न लाने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़िता के मुताबिक अत्याचारों के बीच उसने दो पुत्रांे को जन्म दिया लेकिन इसके बावजूद पति व ससुरालियों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नही आया और लगातार गाली गलौच व कू्ररतापूर्ण व्यवहार करते हुए दहेज के लिये तीन तलाक देने की धमकी दी जाने लगी। पीड़िता ने बताया कि 24 मई 2022 की रात वह सो रही थी कि पति, सास, देवर व दोनों ननद उसके कमरे में आये और कहने लगे तुझसे स्विफ्ट डिजायर कार व 5 लाख रूपये लाने के लिये कहा था। तू आज तक लेकर नहीं आई। आज तुझे जान से मारकर सुल्तान की दूसरी शादी करवायेंगे और प्रार्थिनी को जानसे मारने की नियत से सुल्तान ने दुपट्टे व हाथों से गला घोटा तथा सास जैनब ने बाल पकड़कर पेट्रोल डाला व नन्दो और देवर ने डंडो से पीटा जिससे उसे काफी गम्भीर चोट आईं। इस बाबत अपने भाई को मोबाइल पर सूचना देने पर ससुरालियों द्वारा उसका मोबाईल छीन लिया गया तथा बुरी तरह मारपीट की गई। आरोप है कि कुछ देर बाद पीड़िता की माँ व भाई दो पुलिसकर्मियों के साथ ससुराल पहुंचे तो पुलिसकर्मियों के सामने ससुरालियों ने उन पर हमला कर दिया जिससे माँ के सिर पर गम्भीर चोट तथा भाई के पैर के अंगूठे पर चोट आईं। पुलिस न होती तो उक्त लोग हम सभी को जान से मार देते। पीड़िता का कहना है कि इससे पूर्व भी 27 अगस्त 2020 को उक्त लोगों ने उसके ऽसाथ मारपीट व गालीगलौच कर जान से मारने का प्रयास किया था, जिसकी सूचना पुलिस को दिये जाने पर मुकदमे के डर से उक्त लोगों ने समझौता कर लिया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello